...

नागपुर में लावारिश घूम रहे थे तो अनीस ने बच्चो को गोपालगंज ले आया, एफआईआर दर्ज

ड्राइवरी कर रहे अनीश खान नामक व्यक्ति को जब दो बच्चे लावारिश हालत में घूमते दिखे तो वह उसे अपने साथ गोपालगंज ले आया लेकिन उसने पुलिस को जानकारी नहीं दिया जिसके चलते पुलिस ने अनीश के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच में ले लिया।
सूत्र बताते हैं कि लखनवाड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोपालगंज संजय कॉलोनी निवासी ट्रक ड्राइवर अनीश खान के घर 2 बच्चे रहते हैं जिनकी उम्र 8 एवं 6 साल की है तब सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि अनीश खान ट्रक लेकर कहीं बाहर गया हुआ है तब पुलिस ने अनीश की पत्नी से पूछताछ किया तो पत्नी ने बताया कि उसके घर दो बच्चे रहते हैं जिनका नाम रोहन उम्र 8 साल एवं नंदू उम्र 6 साल है। दोनों बच्चे नागपुर में रास्ता भटक गए थे पति अनीस खान अपने साथ गोपालगंज लेकर आ गए थे। बताया जाता है कि उक्त दोनों ही बच्चे अपने परिवार के लोगों का नाम नहीं बता पा रहे थे हालांकि उनमें से एक बच्चे ने यह अवश्य बताया था कि वह पंचशील नगर महाराष्ट्र एवं महालक्ष्मी विद्यालय पंचशील नगर में पढ़ते हैं तब पुलिस ने उक्त दोनों बच्चों के बारे में पतासाजी करने का प्रयास किया। बताया जाता है कि पुलिस ने दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द करते हुए पंचशील नगर नागपुर पहुंची जहां दोनों बच्चों के पिता कालिदास वाघमारे का पता चला तो पुलिस उक्त पते पर पहुंची जहां रहने वाले लोगों ने बताया कि 1 साल पहले तक वह उनके मोहल्ले में किराए से रहते थे लेकिन अब वह कहीं चले गए हैं। बताया जाता है कि उसके बाद लगातार पुलिस दोनों बच्चों के परिजनों के बारे में पूछताछ कर रही है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक दोनों बच्चों के परिजनों का पता नहीं चल पाया बाद में जब अनीश खान काम से वापस लौटा तो पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया तब पूछताछ के दौरान अनीश ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले उक्त दोनों बच्चे उन्हें भटकते हुए मिले थे तब बच्चों को गोपालगंज लेकर आ गया था लेकिन पुलिस को कोई सूचना नहीं दिया था जिसके बाद पुलिस ने अनीश खान पिता वजीर खान उम्र 48 साल के विरुद्ध धारा 34,80 किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत मामला पंजीबद्ध किया।